15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | 15th August Speech in Hindi | Independence Day Speech in Hindi
स्कूल में 15 अगस्त पर भाषण (15th August speech in Hindi) देने की प्रत्येक अच्छे विद्यार्थी की अभिलाषा होती है और विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देना (Speech on Independence Day in Hindi) / निबंध लेखन (Essay on Independence Day in Hindi)/ पैराग्राफ (Paragraph on 15th August in Hindi) लिखना इत्यादि कार्य बच्चों को करने के लिए कहा भी जाता है। ऐसे में सभी विद्यार्थी यही सोचते हैं कि 15 अगस्त पर भाषण (15th August speech in Hindi) कैसे तैयार करूं ? या फिर स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (Independence Day essay in Hindi) कैसे लिखूं ? १५ अगस्त के भाषण (15 August speech) में किन किन तथ्यों को सम्मिलित करना आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (15th August Independence Day Speech in Hindi) के इस राष्ट्रीय पर्व पर भाषण लिखेंगे।
15 अगस्त पर भाषण हिंदी में | 15th August speech in Hindi
आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, सम्मानीय शिक्षक गण, अभिभावक एवं मित्रों।
दोस्तों प्रारम्भ में अंग्रेज व्यापार करने के लिए भारत में आये और सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत देश से खूब सारा धन-दौलत, सोना चांदी ले गए और बाद में धीरे-धीरे उन्होंने सब कुछ अपने आधीन बना लिया। इतना ही नहीं अंग्रेजों ने भारतीयों पर बहुत ही अत्याचार किया। तदोपरांत 1857 से भारतीय वीर एवं वीरांगनाओं ने भारत को स्वतंत्र करने के लिए प्रयास शुरू किया। 1857 का सैनिक विद्रोह भारतीय स्वतंत्रता के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ था। जिसके उपरांत अंग्रेजो के अत्याचार के खिलाफ समूर्ण देश में आंदोलन होना शुरू हो गया। महात्मा गाँधी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सविनय अवज्ञा आन्दोलन में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भगत सिंह, खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद एवं अन्य वीर जवानों ने आजादी के इस जंग में अपने प्राणों की आहुति दे दी।
तदोपरांत अनेक लड़ाइयों एवं आंदोलनों के उपरांत 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ। स्वतंत्रता की इस लड़ाई में हमारे देश के अनेक वीरों ने अपने प्राणो आहुति दी है। देश के इन्ही योद्धाओं के वजह से आज भारत स्वतंत्र हैं। देश के इन्ही वीर योद्धाओं को श्रद्धांजली देते हुए हम प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में | Independence Day Speech in Hindi
प्रमुख शब्द :
15 अगस्त पर भाषण/ 15 august speech in hindi, स्वतंत्रता दिवस पर भाषण/ Independence day speech in hindi, स्वतंत्रता दिवस पर लेख/ article on independence day in hindi, 15 अगस्त 2020 लेख / article on 15th august 2020, 15 अगस्त 2020 पर / 15 august essay in hindi, independence day essay in hindi
0 Comments