Directorate of Education, GNCT of Delhi Class 9: Worksheet- 39 Subject: Hindi
कक्षा -9 विषय: हिंदी, वर्कशीट -39
उपरोक्त चित्रों के आधार पर 100 -120 शब्दों में लघु कथा
ये उस समय की घटना है जब महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका में थे। दक्षिण अफ्रीका में रंग के आधार पर काले और गोरे लोगो में भेदभाव था। काले लोगों को प्रथम श्रेणी के डिब्बे में यात्रा करने की इजाजत नहीं थी। गाँधी जी ट्रेन के प्रथम श्रेणी के डिब्बे से दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया जा रहे थे। इस दौरान उन्हें ट्रैन के डिब्बे से उतार दिया गया जबकि गाँधी जी के पास प्रथम श्रेणी के टिकट भी थे। इस बात पर काफी बहस भी हुयी परन्तु गोरे न होने के कारण गाँधी जी को ट्रैन के डिब्बे से सामान के साथ नीचे उतार दिया गया। इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका में गाँधी जी को बहुत बुरा अनुभव हुआ। उन्होंने विचार किया की यह तो पूरी मानवता पर अन्याय है। इस घटना प्रेरित होकर महात्मा गाँधी ने रंगभेद के खिलाफ आंदोलन किया ।
Also Read: Worksheet 39 Science Solution
Join Whatsapp Group for Class 9 Worksheets Solution: Click Here।
0 Comments