प्रदूषण मुक्त दीपावली - संकल्प क्रांति अभियान

प्रदूषण मुक्त दीपावली सम्पूर्ण जगत के लिए कल्याणकारी साबित होगा। इस मुहिम के साथ आज हम प्रदूषण मुक्त दीपावली मानाने का प्रण लेते हैं। 


प्रदूषण मुक्त दीपावली संकल्प क्रांति अभियान

प्रतिज्ञा-पत्र 

➤ आइए हम सभी संकल्प लेते हैं कि इस बार दीपावली मन, वचन और कर्म से प्रदूषण रहित मनाएंगे और इसके लिए हम स्वयं से प्रतिबद्ध हैं एवं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।

➤ किसी भी प्रकार के पटाखे जिससे धुएं निकलते हैं का प्रयोग नहीं करेंगे।

➤ हम अपने घर, परिवार, समाज और राष्ट्र की खुशहाली को बढ़ाने एवं वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रदूषण रहित दिवाली मनाएंगे। 

➤ इस दिवाली हम स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करेंगे एवं किसी भी प्रकार के चीन-निर्मित सामग्री का प्रयोग नहीं करेंगे।

➤ दीपावली के शुभ पर्व पर किसी प्रकार का अवांछनीय शोर उत्पन्न करने वाले वस्तुओं का प्रयोग नहीं करेंगे। 

➤ आइए  इस दिवाली हम सभी यह संकल्प ले की हम आपसी भाई-चारे, प्रेम-सौहार्द एवं पर्यावरण-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएंगे।

" प्रदूषण मुक्त दिवाली, जीवन में खुशहाली। "

प्रदूषण मुक्त दीपावली - संकल्प क्रांति अभियान, प्रदूषण मुक्त दिवाली, जीवन में खुशहाली

सानुरोध  आग्रह है कि इस मुहिम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने के लिए इस प्रतिज्ञा पत्र को अपने करीबी जनों तक पहुँचाकर प्रकृति-रक्षा का कर्तव्य निभाएं।

"पटाखे नहीं जलाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे। "

Post a Comment

0 Comments